Saturday, August 29, 2020

योगाभ्यास करने से लोग रहते हैं स्वस्थ हम सभी को करना चाहिए योग 



पोरसा //आज खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र मुरैना के  जिला युवा समन्वयक श्री राकेश सिंह तोमर के निर्देशानुसार फिट इंडि fcया कार्यक्रम व खेल दिवस के बारे में युवाओं को जानकारी दी गई फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को योगा पीटी कराई गई कार्यक्रम का आयोजन मुरैना ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक हरिओम  बाथम के द्वारा ग्राम पंचायत नूराबाद में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक श्री गोपीनाथ वैद्य रहे कार्यक्रम में मनीष माहौर दस इंद्र इमरान गौरव राठौर आशीष गुर्जर राजेश अरबाज खान विकास बाथम इरफान आदि लोग उपस्थित रहे


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...