पैरों में चर्म रोग से पीड़ित जेरिया निवासी पप्पूराम विश्नोई के संपूर्ण इलाज के लिए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने अच्छे अस्पताल में इलाज करवाने की जिम्मेदारी ली! इसके लिए जो भी खर्च आएगा वो खुद वहन करेंगे! उन्होंने बताया कि विकट परिस्थितियों में बीमारी का दंश झेल रहे पप्पूराम विश्नोई के लिए इलाज के लिए हर संभव मदद करेंगे! इसके लिए आगामी एक-दो दिन के अंदर पप्पूराम विश्नोई को इलाज के लिए ले जाया जाएगा! उल्लेखनीय है कि दैनिक भास्कर ने अपने पिछले अंक में पप्पूराम के दर्द को भामाशाहों के सामने रखते हुए परिवार की मदद के लिए मुहिम चलाई गई जिसमें सैकड़ों भामाशाह एवं संस्थाओं ने मिलकर 5 लाख से अधिक का जन सहयोग उनके खाते में जमा हुआ!
-भामाशाहों एवं संस्थाओं का किया धन्यवाद ज्ञापित
विकट परिस्थितियों में संबल प्रदान करने वाले सभी भामाशाह एवं संस्थाओं को पप्पू राम के परिवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया! उल्लेखनीय है कि जांभाणी आदर्श ग्रुप, जाट तेजवीर सेना, श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स, सत्यपुर सेवा संस्थान, टाइगर ऑफ ग्रुप पल्ली, सहित सभी भामाशाहों ने दिल खोलकर परिवार की आर्थिक मदद की!