Monday, May 4, 2020

पीएम जनधन योजनान्तर्गत महिला खाता धारकों के द्वितीय किस्त का आहरण प्रारंभ 


मुरैना / प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत महिला जनधन खाता धारकों को प्रतिमाह अप्रैल से जून तक दी जाने वाली राशि 500 की द्वितीय किस्त का आहरण सोमवार से प्रारंभ हो चुका है। विदित है कि जिले में कुल 3.77 लाख महिला हितग्राहियों को कुल 18.88 करोड़ की प्रथम किस्त की राशि तिथिवार रूप से अप्रैल माह में जमा की जा चुकी है, जिसकी द्वितीय किस्त की राशि का आहरण 6 मई से निर्धारित तिथि अनुसार किया जायेगा।         
 जिसमें महिला पीएम जनधन खाताधारक जिनके खाता क्रमांक संख्या के अंतिम अंक ये है। यह लाभार्थी द्वारा राशि निकालने की निर्धारित तिथि तक निकाल सकते है। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री कर्नल कुमार ने बताया कि महिला पीएम जनधन खाता धारक 4 या 5 के लिये 6 मई, 6 या 7 के लिये 8 मई और 8 या 9 खाता संख्या के अंतिम अंक के है। वह लाभार्थी 11 मई को राशि निकाल सकेंगे।   
उन्होंने बताया कि अगर खाता धारक उपरोक्त तिथि को पैसे नही निकाल पाते हैं तो वो अपनी आवश्यकतानुसार 11 मई के बाद किसी भी तिथि को राशि निकाल सकते है। उक्त राशि के आहरण हेतु शाखा में बढ़ती भीड की संभावनाओं को देखते हुये जिले की सभी शाखाओं को आवश्यक निर्देश दिये जा चुके है। किसी भी योजनान्तर्गत हितग्राहियों के खाते में जमा राशि शासन को कभी वापस नही जाती है जिसका आहरण हितग्राही अपनी जरूरत अनुसार कभी भी कर सकते है। उन्होंनें आमजन से अपील की है कि यदि उक्त राशि की जरूरत तत्काल न हो तो किसी शाखा परिसर, ग्राहक सेवा केन्द्र, बीसी सेन्टर पर अनावश्यक भीड न लगाऐं व घर पर सुरक्षित रहें जिससे जरूरतमंद महिलाओं केे राशि के आहरण मंे अपेक्षित सहयोग मिलेगा। उन्होने आगे यह बताया कि राशि का आहरण किसी भी अनाधिकृत ऐजेंसी या व्यक्ति से ना करे अन्यथा वे धोखाधडी के शिकार हो सकते है।
क्र. 035  


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...