Tuesday, May 5, 2020

पाकिस्तान एयरफोर्स में हिन्दू पायलट


पाकिस्तानी एयरफोर्स में राहुल देव पहले पायलट बनने के बाद सोशल मीडिया पर छाए
पाक एयरफोर्स के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक हिन्दू पायलट पाकिस्तान एयरफोर्स फोर्स में जनरलड्यूटीपायलट का पद संभालेंगे।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक राहुल सिंध प्रांत के थारपकर जिले से आते हैं। यहां हिंदू समुदाय के लोग बडी तादाद में रहते हैं। सोशल मीडिया पर राहुल की खूब चर्चा और प्रशंसा हो रही है। सोशल मीडिया यूर्जर्स राहुल देव की इस उपलब्धि को असाधारण करार दे रहे है। 


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...