Tuesday, May 5, 2020

लॉक डाउन 3 में राहत ... दुकानें खुली सामाजिक दूरी भूले


ग्वालियर / लॉक डाउन  के तीसरे चरण में मिली राहत के बाद सोमवार को शासन के द्वारा जारी निर्देशों  के  सात बाजारों में दुकानें खुली वैसे ही लोगों की भीड़ भी दुकानों पर नजर आने लगी वही आज सड़कों पर भी रौनक दिखाई दी ! लेकिन  बाजारों में कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए शासन के द्वारा जारी सामाजिक दूरी  के नियम की लोगों ने जमकर धज्जियां उड़ाई! करीब 40 दिन बाद बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर उठाएं और साफ सफाई की तथा सामान व्यवस्थित किया ! वहीं दुकान पर खरीददारों की भीड़ भी नजर आई लेकिन लोग सामाजिक दूरी बनाना ही भूल गए!  कई जगह पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंडिंग का पालन कराती नजर आई!  सोमवार को भले ही  सीमित प्रकार का सामान बेचने की दुकानें खुली लेकिन उससे लोगों को राहत मिली! और लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने बाजारों में पहुंचे लेकिन बाजारों में भीड़ के का और लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने बाजारों में पहुंचे लेकिन बाजारों में  उमड़ी भीड़ को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा अभी  मडरा आ रहा है !


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...