Monday, April 27, 2020

 नाली के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा, गोली लगने से एक युवक घायल 


मुरैना   पोरसा थाना क्षेत्र के मेहंदी रायपुरा उसैत गांव में नाली का पानी घर के सामने भर जाने के विवाद को लेकर उसैद क्षेत्र के मेहंदी रायपुरा में दो पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया।इस झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे सुदीप राठौर की कमर में गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए अंबाह ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया । चूंकि मेहंदी रायपुरा में रहने वाले आरोपी पक्ष के श्रीनिवास तोमर के दरवाजे पर नाली बन्द हो गयी थी। जिसके कारण नाली का पानी दरवाजे पर भरने लगा। श्रीनिवास ने पड़ोस में रहने वाले लोगों से शिकायत की उनकी नाली का पानी उनके दरवाजे पर नहीं आना चाहिए ।इसी बीच दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गयी और गाली-गलौज करने लगे।इसी बीच दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकने और फायरिंग शुरू कर दी।जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा हैं।इसी बीच सुदीप राठौड़ पुत्र बृजपाल राठौर निवासी बेलार मैनपुरी बीच बचाव करने पहुंचा तो श्रीनिवास तोमर पक्ष के लोगों  ने 12 बोर की बंदूक से फायर किया। जिससे गोली सुदीप राठौर के कमर में लग गयी और गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगो  के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। 


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...