देश में लॉकडाउन के चलते मोबाइल यूजर्स अब घर बैठे कमाई कर सकते है।
bsnl ने एक ऐसी स्कीम लॉन्च की है जिससे ग्राहक दूसरे का रिचार्ज करके 4% का डिस्काउंट पा सकते हैं.
टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिकbsnlअप्रैल के पहले हफ्ते से ही अपने ग्राहकों को ऐसी दो स्कीम का फायदा दे रहा है. दो स्कीम में ‘घर बैठे रिचार्ज’ और ‘अपनों की मदद से रिचार्ज’ के ज़रिये कमाई कर सकते हैं. कंपनी का ऐसी स्कीम पेश करने का मकसद लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करना है.
बीएसएनएल ग्राहक अपने फ्रेंड को रिचार्ज के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. हालांकि उस वक्त कंपनी ने कैशबैक या डिस्काउंट की घोषणा नहीं की थी. लेटेस्ट डिस्काउंट स्कीम ऑफिशियल डल bsnl ऐप के ज़रिए उपलब्ध कराई गई है.
एयरटेल का भी है ऐसा प्लान
इसके अलावा भारतीय एयरटेल ने भी इस हफ्ते ऐसा ही प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें एयरटेल थैंक्स ऐप में ैनचमत भ्मतव मिंजनतम के ज़रिए कैशबैक पाया जा सकता है.
वोडाफोन-आईडिया भी ऑफर दे रही है
कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनज़र टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आईडिया ने ‘त्मबींतहम वित ळववक’ ऑफर का ऐलान किया है. कंपनी के इस प्रोग्राम का मकसद ऑनलाइन रिचार्ज को बढ़ावा देना है.