बाजारों में किया भ्रमण, दुकानों के आगे दिखा डिस्टेसिंग का पालन
जौरा / जिले के पुलिस अधीक्षक डा. असित यादव ने दूसरे दिन भी जौरा पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाजारों के भ्रमण के दौरान दुकानों के आगे पहले दिन के भ्रमण की तुलना में डिस्टेसिंग का पालन दुकानदार रएवं ग्राहक करते दिखे।
शनिवार को एसपी यादव ने प्रात: 8 बजे के लगभग जौरा आकर पुराने बस स्टेण्ड, हनुमानमंदिर से पैदल भ्रमण प्रारंभ करते हुए किराना, दूध मेडीकल स्टोर के संचालकों को शासन के नियमों का पालन करने की समझाईशदी। उन्होंने दुकानदारों एवं सामान लेने आए नागरिकों से भी चेेहरे पर मास्क आवश्यक रूप से लगाए रखने की समझाईश दी। एसपी ने सभी दुकानदारों से यह भी कहा कि बिना मास्क के आप ग्राहकों को कोई सामान नहीं देंगे तथा दुकानदार भी मास्क लगाकर नियमों का पालन करेंगे। बाजारों में 8 से 10 बजे के बीच सामान लेने आए चंद लोगों को लापरवाही करने नियमों क अनदेखी करने पर भी एसपी ने उनकी क्लास लेकर नियमों का पालन करने की हिदायत दी। मई रोड, चंद्रशेखर आजाद रोड, नया बाजार, तहसील चौराहा, सदर बाजार, पचबीघा, एमएस रोड, तिकोनिया पार्क के भ्रमण के दौरान पुलिस कप्तान को सोशल डिस्टेसिंग का नजारा भी बाजारों में दुकानों के आगे पहले दिन के भ्रमण की तुलना में 70 फीसदी नजर आया। दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे एनामिल पेंटस से गोल घेरे बनवा लिये थे। जिन दुकानदारों ने गोल घेरे नहीं बनवाये उनको भी आवश्यक रूप से गोल घेरे बनवाने की समझाईश एसपी ने भी भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी को 10 बजे के बाद घरों में ही रहने की सलाह देकर पुलिस प्रशासन को सहयोग की बात कही। एसडीओपी एवं टीआई को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने, क्लारटाइन किए लोगों की घरों पर जाकर निगरानी करने जैसेे अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिये। इस दौरान एसडीओपी सुजीत भदौरिया, टीआई नरेन्द्र कुमार शर्मा सहित पुलिस स्टाफ था।
एसपी की सख्ती जरूरी
लगातार दो दिनोंं तक जौरा आकर एसपी द्वारा नियमों का जो पालन दुकानदारों, लोगों से कराया है उसकी प्रशंसा भी लोगों ने की है। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बृजमोहन बंसल, राजेश वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश गुप्ता अशोक गर्ग, अनिल गुप्ता, अनिल गोयल, धमेन्द्र शर्मा, गिरीश सिंघल, राजेन्द्र गुप्ता, रामकुमार गर्ग, रानू बंसल, जगदीश शुक्ला, डा. अशोक सिंघल,अरविंद पाराशर, जेपी पाराशर एलएन त्यागी, सोनू आशीष गर्ग, रवि गोयल, गिर्राज त्यागी चिन्नौनी, नीकेराम शर्मा, पंकज गुप्ता, विकास मित्तल,, संदीप गोयनर आदि शामिल है।
Saturday, April 11, 2020
दूसरे दिन भी जौरा पहुंचकर एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...
-
कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...
-
पोरसा //आज खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र मुरैना के जिला युवा समन्वयक श्री राकेश सिंह तोमर के निर्देशानुसार फिट इंडि fcया कार्यक्रम ...
-
जोधपुर ग्रामीण अंचल में शनिवार को लोहावट, ओसियां, फलोदी,बावडी सहित क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी ने ग्रामीणों को परेशान किया! कहीं पर हल्की बू...