Sunday, March 22, 2020

कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु प्राइवेट नर्सिंग होम वेंटीलेटर, उपकरण एवं स्टाफ उपलब्ध करायेंगे

मंगलवार को जनसुनवाई नहीं होगीरू वाटसैफ या ई-मेल आइडी पर आवेदन भेज सकते है
मुरैना 22 मार्च 2020/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कोरोना वाइरस को ध्यान में रखते हुये जिले के निवासियों से कहा कि मंगलवार को समक्ष में डायरेक्ट आवेदन देकर जनसुनवाई नहीं होगी । जनसुनवाई के आवेदन वाटसैफ या ई-मेल आईडी पर आवेदन भेजे जा सकते है। इसके लिए मो. 6263806243 या कउउवतमदंध्दपबण्पद पर आवेदन भेज सकेते है । 
क्र 231


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...