प्राइवेट नर्सिंग होम संचालकों की बैठक सम्पन्न
ग्वालियर
नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालक भी अपने संसाधन और स्टाफ का सहयोग करेंगे। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये आईसोलेशन वार्ड बिरला हॉस्पिटल, मेडीकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय मुरार, मिलिट्री हॉस्पिटल मुरार में बनाए गए हैं। इसके साथ ही क्वारेंटाईन 16 सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालक भी अपने वेंटीलेटर, एम्बूलेंस एवं अन्य उपकरण के साथ-साथ अपना स्टाफ भी उपलब्ध करायेंगे।
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालकों के साथ बैठक कर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करने की बात कही। सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री किशोर कन्याल सहित सीएमएचओ डॉ. एस के वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. डी के शर्मा, नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मजूमदार, सचिव नर्सिंग होम एसोसिएशन डॉ. प्रकाशवीर आर्य, डॉ. ओ एन कॉल, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. अजय उपाध्याय, डॉ. गुप्ता, डॉ. प्रियबंधा भसीन एवं अन्य चिकित्सक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास किए जायेंगे। जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करके भी लोगों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में न जाने को कहा गया है। इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं को छोड़कर मॉल आदि को भी बंद करने की कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से दल गठित करके सूचना मिलने पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने प्राइवेट चिकित्सकों से भी अपेक्षा की है कि इस संकट की घड़ी में वे शासन-प्रशासन को हर संभव मदद करें और जन जागरूकता लाने की दिशा में भी अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें। बैठक में सभी चिकित्सकों द्वारा भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। सभी चिकित्सकों ने आश्वस्त किया कि वे अपने-अपने संसाधन और स्टाफ भी उपलब्ध करायेंगे।