Tuesday, March 17, 2020

जनसुनवाई के दौरान चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने दिये निर्देश 


मुरैना / चंबल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने मुरैना कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को मोबाइल पर निर्देश दिये है कि वार्ड क्रमांक 41 निरंकारी भवन के पास न्यू आमपुरा निवासी गरीब रेखा राठौर के पैर का ऑपरेशन कराने के लिये जिला चिकित्सकों से चर्चा करें साथ ही उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की कार्रवाही करें। श्रीमती रेखा राठौर मंगलवार को घिसटकर चम्बल कमिश्नर की जनसुनवाई में पहुंची थी। चम्बल कमिश्नर ने उसकी गरीबी हालत को देखकर तत्काल उसकी मदद कराने के लिये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को मोबाइल पर निर्देश दिये। कलेक्टर ने कमिश्नर को आश्वस्त किया कि रेखा राठौर के पैर के ऑपरेशन के लिये हड्डी विशेषज्ञ चिकित्सक से बात करेंगी, इस वर्ष का आवास का लक्ष्य पूर्ण हो गया है। अगले वर्ष के टारगेट में इसे प्रधानमंत्री आवास भी उपलब्ध करा दिया जायेगा। जनसुनवाई के दौरान आमपुरा मुरैना निवासी धर्मेंन्द्र पुत्र शिवचरण ने आवेदन देकर गुहार की, कि मैं दोनों पैरों से दिव्यांग हूं मुझे रोजी रोटी चलाने के लिये ई-रिक्शा उपलब्ध करायें। इस पर कमिश्नर ने धर्मेन्द्र को आश्वस्त किया कि ई-रिक्शा दिलाने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे। जनसुनवाई के दौरान कुछ लोंगो ने कमिश्नर से शिकायत की, कि भू-माफिया अवैध प्लाटिंग कर रहे है। इस पर कमिश्नर ने कहा कि क्या प्लाटिंग कन्ट्री एण्ड प्लानिंग एवं अन्य संबंधित विभागों की स्वीकृति से ही रही है, अगर बगैर अनुमति के प्लाटिंग हो रही है तो संबंधित भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाये। इसी दौरान रमेश पुत्र देवसिंह किरार नया गांव निवासी ने शिकायत की, कि मेरी जमीन पर जसवंत पुत्र घमण्डी गुर्जर व उसके लड़के लठ्ठ के बल पर जबरदस्ती कब्जा करा रहे है। इस पर कमिश्नर ने रमेश के पत्र पर कार्रवाही करते हुये पत्र को चम्बल रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक को भेजते हुये कार्रवाही का आश्वासन दिया। न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के कैलाश नारायण, राजसिंह, ओमप्रकाश, सुरेश तोमर सहित अन्य लोंगो ने पुन: शिकायत दर्ज की, कि न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क में अभी भी भैंस पालकों द्वारा गौबर डालकर गन्दगी फैलाई जा रही है, इस पर कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम आयुक्त को कार्रवाही के निर्देश दिये गये है। इस पर लोंगो ने कहा कि नगर निगम द्वारा कोई भी कार्रवाही नहीं की गई है। कमिश्नर ने इस पर संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह को निर्देश दिये कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कार्रवाही नहीं करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाही की जाये। 


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...