Tuesday, March 17, 2020

ग्रामीणों ने सड़क किनारे नये नाले निर्माण की शिकायत की


मुरैना / ग्राम कुम्हेरी के मुख्य मार्ग पर पूर्व में बने कच्चे नाले को छोड़कर सड़क किनारे नवीन नाले निर्माण को रूकवाने एवं पूर्व स्थान पर नाला निर्माण कराने की मांग के लिये कलेक्टर जनसुवाई में शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कुम्हेरी के मुख्य मार्ग पर पूर्व से बने बच्चे नाले के स्थान पर सड़क किनारे गैरकानूनी तरीके से घटिया निर्माण को लेकर विगत फरवरी माह में 25 तारीख को जनपद पंचायत सीईओ को जांच के लिये आदेश जारी करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से सरपंच द्वारा जनविरोधी अनैतिक कार्यो का खुल संरक्षण देने से सरेआम जनहितों को नुकसान होने से ग्राम कुम्हेरी में गुणवत्ता विहीन नाल निर्माण कर 60 फीट चोडी पीडब्ल्यूडी विभाग की मुख्य सड़क सकरी बनाकर 15 फीट में बनाने का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कुम्हेरी विकास पथ संगठन के नेतृत्व में मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन सौंपकर नाला निर्माण कार्य रोकने की मांग की है। इस अवसर पर अरविन्द्र शर्मा, संतोषी शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों मौजूद थे। 


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...