| गुजरात कॉओपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक आरएस सोढी ने कहा है कि लोग अपनी जरूरत के मुताबिक दूध खरीदें| अमूल के पास दूध का पर्याप्त स्टॉक है और उसकी आपूर्ति बिना किसी रुकावट जारी रहेगी|
दरअसल कुछ असामाजिक तत्वों ने गुजरात समेत देशभर में जनता कर्फ्यू के दौरान दूध की सप्लाई ठप होने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया था| जिसके बाद अमूल पार्लरों पर लोगों की लंबी लंबी कतारें लग गईं| घटना सामने आने के बाद जीसीएमएमएफ की प्रबंध निदेशक आरएस सोढी ने स्पष्टता की है कि अमूल दूध की कोई कमी नहीं है और लोग पैनिक होने के बजाए अपनी जरूरत के मुताबिक दूध खरीदें, ताकि सप्लाई सामान्य रहे| आम दिनों की तरह अमूल प्लांट आज भी चल रहा है और दूध की सप्लाई जारी है| गुजरात के प्रत्येक शहर में अमूल पार्लर खुले हैं| अमूल डेयरी के एमडी ने लोगों से अफवाहों से गुमराह नहीं होने की अपील की है| अमूल डेयरी में पर्याप्त दूध उपलब्ध है और उसकी आपूर्ति रोज की भांति जारी रहेगी|
दूसरी ओर बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर चौधरी ने कहा कि जनता कर्फ्यू में दूध नहीं मिलेगा, ऐसी चिंता करने की जरूरत नहीं है| जिस कीमत पर आम दिनों में दूध मिलता था, उसी कीमत दूध मिलेगा| यदि कोई दुकानदार दूध की कीमत बढ़ाकर बेचता है तो उसके खिलाफ जीसीएमएमएफ से शिकायत की जा सकती है| उन्होंने कहा कि केवल गुजरात ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों को दूध की सप्लाई जारी रहेगी| राज्य की अमूल समेत सभी डेयरी चालू हैं और आगे भी रहेंगी|
Sunday, March 22, 2020
दूध की कोई कमी नहीं, जरूरत के मुताबिक दूध खरीदें लोग : अमूल
कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...
-
कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...
-
पोरसा //आज खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र मुरैना के जिला युवा समन्वयक श्री राकेश सिंह तोमर के निर्देशानुसार फिट इंडि fcया कार्यक्रम ...
-
जोधपुर ग्रामीण अंचल में शनिवार को लोहावट, ओसियां, फलोदी,बावडी सहित क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी ने ग्रामीणों को परेशान किया! कहीं पर हल्की बू...