Tuesday, March 17, 2020

डॉ. अम्बेडकर समन्वय समिति की जिला कार्यकारिणी घोषित


मुरैना / डॉ. भीमराव अम्बेडकर समन्वय समिति मुरैना के जिलाध्यक्ष राजवीर अग्निहोत्री ने समाज के वरिष्ठजन, युवा एवं गणमान्य नागरिकों को समन्वय समिति में पदाधिकारी नियुक्त किया है। डॉ. अम्बेडकर समन्वय समिति की जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष-नैमीचन्द्र बाजौरिया, अनिल आलौरिया, राहुल लोखरे, सचिव-गजेन्द्र पचौरी, शेर सिंह नोहिया, विजय कडेरे, सह सचिव-गिर्राज सिंह लालौर, सोनू बौद्ध, सतीश दौनेरिया एवं कोषाध्यक्ष नरोत्तम माहौर मनोनीत किये गये। 


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...