आज दिनांक 18-03-2020 को आई.एस.सी.आई. फाउंडेशन, ग्वालियर के धोलपुर के वालंटियर्स ने धोलपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आमजन व यात्रियों को कोरोनावायरस के खतरों से अवगत कराया व इस वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय बताय | उन्होंने वहां पेपर सोप व पेम्प्लेटेस बांटकर यात्रियों को हाथ धोकर संक्रमण से दूरी बनाने की सलाह दी |
आई.एस.सी.आई. फाउंडेशन के वालंटियर्स सिद्धार्थ मोदी व कार्तिक मोदी ने वहां उपस्थित यात्रियों व आमजन को बताया को किस तरह से कोरोनावायरस का संक्रमण किसी भी विदेश से आये आदमी के संपर्क से आने मैं या किसी भी ऐसे व्यक्ति के संपर्क से आने पर जो किसी अन्य कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मैं आया हो से हो सकता है | उन्होंने वहां पेम्पलेट बांटकर आमजन को जागरूक किया की इस संक्रमण से बचने के लिए क्या करना व क्या नहीं करना चाहिए |
वहां वालंटियर्स ने पेपर सोप बांटकर लोगों को समय समय पर हाथ कम से कम 20 सेकंड धोने की सलाह दी व संक्रमण के लक्षण नज़र आने पर जैसे की बुखार, खांसी व सांस फूलने पर स्वास्थ्य मंत्रालय की हेल्पलाइन नंबर 01123978046 अथवा डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी |
वहां मौजूद यात्रियों ने वालंटियर्स द्वारा दिए गए पेपर सोप से हाथ धोकर व पेम्पलेट में दी गयी बातों को समझकर कोरोनावायरस के संक्रमण से खुद दूर रहने का व दूसरों को भी इस संक्रमण से बचाने का संकल्प लिया | इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मोहित ने यह बताया की उनकी संस्था भी सबके साथ मिलकर इस संक्रमण से दूर रहने के लिए आमजन को अवगत करते रहेंगे |
मोहित मोदी
डायरेक्टर
आई.एस.सी.आई. फाउंडेशन
ग्वालियर