कोलकाता । कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए कोलकाता की दमदम जेल में बंद कैदियों की उनके परिजनों से मुलाकात पर पाबंदी लगा दी गई है। इस पर जेल में बंद कैदी भड़क उठे और उन्होंने सुरक्षा कर्मियों पर पथराव शुरु कर दिया और जेल संपत्ति को आग के हवाले कर दिया। हिंसा पर उतारू कैदियों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक कैदी की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। जेल अधिकारियों ने कहा कि यह जेलब्रेक की साजिश थी, जिसे कोरोना के बहाने अंजाम देने की कोशिश की गई है।
पुलिस ने बताया कि दमदम जेल में कैदियों-सुरक्षाकर्मियों के बीच लगभग आठ घंटे चली झड़प के दौरान कैदियों ने जमकर पथराव किया और जेल की अनेक संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया। सुरक्षाकर्मियों पर कैदियों ने ईंटों, कुल्हाड़ियों और धारदार हथियारों से हमला किया। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कैदियों को नियंत्रित करने के लिए फैयरिंग की। इस दौरान कई कैदियों ने जेल की 20 फीट ऊंची दीवार को फांदने की भी कोशिश की। हिंसा का यह तांडव करीब 8 घंटे तक जेल में चलता रहा। अधिकारियों ने कहा कि यह जेलब्रेक की साजिश थी और इसे कोरोना के नाम पर अंजाम देने की कोशिश की गई।
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह कुछ कैदियों ने जोर देकर कहा कि उन्हें परोल पर रिहा किया जाए। जब अधिकारियों ने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया तो उन्होंने हिंसा शुरू कर दी। इसके बाद कैदियों और जेल प्रहरियों के बीच झड़प हुई। अधिकारी ने कहा कि आरएएफ के जवान और पुलिसकर्मी लंबी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित करने में कामयाब रहे। आगजनी पर काबू के लिए कई दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा।
Sunday, March 22, 2020
दमदम जेल में परिजनों से मुलाकात पर रोक से भड़के कैदियों ने किया उपद्रव, फायरिंग में एक की मौत
कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...
-
कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...
-
पोरसा //आज खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र मुरैना के जिला युवा समन्वयक श्री राकेश सिंह तोमर के निर्देशानुसार फिट इंडि fcया कार्यक्रम ...
-
जोधपुर ग्रामीण अंचल में शनिवार को लोहावट, ओसियां, फलोदी,बावडी सहित क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी ने ग्रामीणों को परेशान किया! कहीं पर हल्की बू...