Tuesday, March 17, 2020

अंचल के प्रसिद्ध लोक कलाकार बनवारी सिंह तोमर का निधन, ग्रामीणों ने किये श्रद्धा सुमन अर्पित

(मुरैना)
अम्बाह / छेड़ गांव के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार, बनवारी सिंह तोमर का मंगलवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया वह लगभग 80 वर्ष के थे। श्री तोमर की गांव व आसपास होने वाले  रामलीला, होलियों,सहित अन्य मंचीय आयोजनों में सहभागिता रहती थी। श्री तोमर हर नाटक में हास्य कलाकार की भूमिका अदा करते थे बनवारीलाल तोमर के निधन पर का समाचार सुनते ही उनके निवास पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। गांव में ही उनका  अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन सम्मिलित हुए। इस अवसर पर  श्री तोमर को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवाकर सिंह तोमर ने कहा कि स्वर्गीय बनवारीलाल तोमर हँसमुख स्वभाव के धनी व सबसे घुलने मिलने वाले व्यक्ति थे। वह लोक कलाकार थे। विवेक तोमर ने कहा कि बनवारीलाल अंचल के महान लोक कलाकार थे। जिनका रिक्त स्थान कभी नहीं भरा जा सकता। रामलीला सहित अन्य नाटकों में उनका अभिनय देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते थे।


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...