Saturday, May 1, 2021

 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान

भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उनसे  भेंट करने गए पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल को कहा कि कोरोना से मृत होने वाले पत्रकारों के परिजनों को तत्काल 5लाख की सहायता प्रदान की जाएगी |स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी एवं अन्य लोगों की तरह ही पत्रकारों को भी फ्रंट लाइन वर्कर  के रूप में घोषित किए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर हम निर्णय लेंगे |उन्होंने पत्रकारों के आग्रह पर संचालक जनसंपर्क ashutosh prtap Singh के समन्वय में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जो पत्रकारों के स्वास्थ संबंधी मामलों का त्वरित निराकरण करेंगे |इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया की पूरी टीम की मेहनत से करोना पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सका है |अब रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है हमने प्रदेश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था पर्याप्त कर दी टेस्ट बढ़ा दिए गए है|हमने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी रेल मंत्री पीयूष गोयल जी और भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी से चर्चा कर प्रदेश की स्थिति से अवगत कराया है साथ ही हमने केंद्र से जो मदद मांगी थी वह भी पूर्ण हुई है हमने प्लेन से दवाई मंगाई और उन्हें प्रदेश के कोने कोने तक पहुंचाने की व्यवस्था की है | मुख्यमंत्री ने पत्रकार साथियों से प्रदेश में सकारात्मक माहौल बनाने का आग्रह किया उन्होंने कहा इतनी बड़ी महामारी से निपटने में कुछ अव्यवस्थायें होती है लेकिन व्यवस्था बनाने में पूरी टीम रात दिन एक कर रही है| हमे इस नज़रिये से देखना चाहिए| लोगो मे भय का माहौल निर्मित है उसे दूर करने की आवश्यकता है| लोगों में कोरोना को लेकर भारी भय का माहौल है मीडिया के साथी समाज में जागरूकता का माहौल निर्मित करें और लोगों को इस बात से अवगत कराएं की समय रहते अगर सही इलाज हो गया तो कोरोना से कोई भय नहीं है| IFJJ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण मोहन झा द्वारा आदिवासी बाहुल्य मण्डला में प्रॉपर जांच और स्वास्थ्य व्यवस्था की कमी के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा की मण्डला में जल्द ही कोरेन टाइन  सेंटर बढ़ाया जाएगा साथ ही टेस्ट की व्यवस्था भी बेहतर की जाएगी| मण्डला में कोरोना से मृत पत्रकार साथियों के परिजनों को भी 5 लाख की राशि दी जाएगी मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह IFWJ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन झा, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गुप्ता ,वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर एवं सुनील श्रीवास्तव शामिल थे

Saturday, August 29, 2020

*कोरोना अपडेट*


धौलपुर,29 अगस्त। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा ने बताया कि जिले में अब तक कुल 68959 सैम्पल लिए गए हैं जिनमें से 67935 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1024 सैम्पल की रिपोर्ट अभी लंबित है। आज धौलपुर ज़िले में 127 केस आये है। ज़िले के कुल पॉजिटिव केसेस की संख्या 2451 है। अब तक कुल 1870 मरीज रिकवर हो चुके है ।जिले के वर्तमान में 562 व्यक्ति उपचाराधीन है,


श्रीराम मंदिर शिलान्यास उत्सव रथ यात्रा का शुभांरभ आज से










 

मुरैना। अयोध्या में बनने वाले विश्व के तीसरे सबसे बड़े मंदिर भगवान श्रीराम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम उत्साह को जन-जन तक पहुंचाने के लिये मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 9 दिवसीय ‘‘श्री राम मंदिर शिलान्यास उत्सव रथ यात्रा एवं शिला पूजन कार्यक्रम’’ का शुभारंभ आज रविवार से शुरू होगा। रथ यात्रा सुबह 10 बजे शहर स्थित जीवाजी गंज रामजानकी मंदिर से शुरू होगी, जिसे केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री वीडी शर्मा जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। जिसमें पूर्व विधायक मुरैना रघुराज कंषाना सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक सम्मिलित रहेंगे। इस दौरान यात्रा मुरैना विधानसभा की विभिन्न पंचायतों, गांवों में होती हुई क्षेत्रीय मंदिरों पर रात्रि विश्राम करेगी और भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा तथा अगली सुबह मंदिर की आरती व पूजन कर फिर से शुरू होगी। यात्रा का समापन 7 सितम्बर को पटिया बाले बाबा करह आश्रम पर होगा।


 

 









विषय कोविड-19 के चलते अशासकीय विद्यालयों की समस्याओं को सरकार के सम्मुख प्रस्तुत करने बाबत


मुरैना आज दिनांक 28/08 /2020 को अशासकीय विद्यालय संघ कोर कमेटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता श्री हरीश पाठक जी ने की कोरोना काल में विद्यालय जिन परेशानियों से गुजर रहे हैं जैसे बिजली बिल rte की शुल्क प्रतिपूर्ति ना होना फर्म सोसाइटी फीस, स्कूल कर्मचारियों की आर्थिक सहायता, ऑनलाइन शिक्षा का विरोध आदि मुद्दों पर बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया इस समय के संकट काल में सरकार से आग्रह किया जाता है अशासकीय विद्यालय के कर्मचारियों को आर्थिक राहत प्रदान की जाए जिससे वह अपनी जीविका का भरण पोषण कर सकें इस बैठक में सभी संचालकों के मत सुने गए और यह निर्णय लिया गया कल दिनांक 30/08/ 2020 को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री बीडी शर्मा जी एवं प्रदेश के स्थानीय कैबिनेट मंत्री माननीय श्री ऐदल सिंह कंसाना जी राज्य मंत्री माननीय श्री गिर्राज दंडोतिया जी को स्कूल संचालकों की समस्याओं से अवगत कराने हेतु ज्ञापन दिया जाएगा मीटिंग का संचालन श्री गोविंद सिंह सेंगर ने किया जिसमें संघ के निम्न पदाधिकारी उपस्थित हुए श्री फैयाज खान जी श्री पवन शर्मा जी भगवान दास  अनूप श्रीवास्तव श्री अर्जुन तोमर श्रीधारा राठौर श्री रघुवीर कुशवाहा आदि संचालक पदाधिकारी मौजूद रहे अंत में बैठक का आभार श्री फैयाद खान ने किया


योगाभ्यास करने से लोग रहते हैं स्वस्थ हम सभी को करना चाहिए योग 



पोरसा //आज खेल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र मुरैना के  जिला युवा समन्वयक श्री राकेश सिंह तोमर के निर्देशानुसार फिट इंडि fcया कार्यक्रम व खेल दिवस के बारे में युवाओं को जानकारी दी गई फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को योगा पीटी कराई गई कार्यक्रम का आयोजन मुरैना ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक हरिओम  बाथम के द्वारा ग्राम पंचायत नूराबाद में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक श्री गोपीनाथ वैद्य रहे कार्यक्रम में मनीष माहौर दस इंद्र इमरान गौरव राठौर आशीष गुर्जर राजेश अरबाज खान विकास बाथम इरफान आदि लोग उपस्थित रहे


आऊ: जाट समाज ने मिलकर मृत्युभोज का किया बहिष्कार


 



जोधपुर/
शुक्रवार को श्री वीर तेजाजी मंदिर आऊ मे जाट समाज के बुजुर्गों ने मिलकर मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों मिटाने को लेकर  बैठक आयोजित की गई! आयोजित मीटिंग में देणोक,चाखू,चिमाणा,घटंयाली,चाडी,सुवाप सहित आसपास के गांव के मौजज लोगों की उपस्थिति में सर्व सहमति से मृत्युभोज को पूर्ण रुप से बंद करने की शपथ ली गई! इस दौरान ग्रामीणों ने मिलकर मृत्युभोज में पकवान ना बनवा कर साधारण भोजन बनाना, शादी समारोह सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में नशे पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया! वही ग्रामीणों ने इस बात का भी आह्वान किया कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति मृत्युभोज का आयोजन करता है तो उनके विरुद्ध सरकारी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी! जिसका जिम्मेदार  मृत्युभोज का आयोजन करने वाला व्यक्ति स्वयं होगा! इस दौरान सैकड़ों युवाओं ने मिलकर ग्रामीणों की इस मुहिम को बढ़-चढ़कर अपने क्षेत्र में ऐसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने को लेकर आगे आए और ग्रामीणों में जागृति लाने के लिए सभी को इसके बारे में होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी! साथ ही बुजुर्गों एवं युवाओं ने सभी से आह्वान किया कि कोई भी व्यक्ति मृत्युभोज का आयोजन ना करें! और ना ही मृत्युभोज में बना पकवान ग्रहण करेंगे! अब देखने वाली बात यह होगी कि जाट समाज द्वारा बहुत ही सराहनीय और आने वाली पीढ़ियों को देखते हुए बहुत ही अच्छा निर्णय लिया गया है! अब इसमें युवाओं व बुजुर्ग मिलकर इस मृत्युभोज को हमेशा के लिए बंद करने में किस हद तक सफल हो पाते हैं यह आने वाले समय में ही पता चल सकेगा!


दिनभर की उमस के बाद जमकर बरसे इंद्रदेव... 



जोधपुर ग्रामीण अंचल में शनिवार को लोहावट, ओसियां, फलोदी,बावडी सहित क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी ने ग्रामीणों को परेशान किया! कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हुई तो कहीं पर झमाझम बादल बरसे तो कहीं पर दिनभर बादलों की आवाजाही ने लोगों को निराश किया! वही अच्छी बारिश के चलते किसानों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान दौड़ पड़ी! क्षेत्र के पल्ली फांन्टा पर हुई बारिश का विहंगम दृश्य!


 कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को तत्काल दी जाएगी पांच लाख की सहायता -शिवराज सिंह चौहान भोपाल /मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च...